नई दिल्ली/गाजियाबाद:महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति की शुरुआत की गई है. जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जोर दिया जा रहा है. इसके साथ ही महिलाएं किसी भी प्रकार की छेड़खानी या अपराध के खिलाफ खुद को सुरक्षित रख सकें. इसके लिए मोदी नगर की रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन की अध्यक्ष कुसुम सोनी महिलाओं को लाठी चलाने के साथ ही उनको तलवारबाजी और तीरंदाजी का परीक्षण निशुल्क दे रही हैं.
3 साल से लड़कियों को दे रही ट्रेनिंग
ईटीवी भारत को रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन की अध्यक्ष कुसुम सोनी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला को सशक्त बनाने के लिए अभियान चलाए रहे जा रहे हैं. जिसमें अधिकतर भाषण बाजी पर ध्यान दिया जाता है. लेकिन वह पिछले 3 साल से लड़कियों को मार्शल आर्ट और जूड़ो की ट्रेनिंग दे रही थी.