दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

UKG के बच्चों के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी, छात्रों ने जमाया रंग - ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन

गाजियाबाद के संजय नगर में स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट ने UKG के बच्चों के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया. ग्रेजुएशन समारोह में UKG के छात्रों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाणपत्र डिग्री के रूप में दिया गया.

Ram Kishan Institute organizes graduation ceremonies
UKG के बच्चों के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन

By

Published : Mar 8, 2020, 1:18 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 1:25 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:नन्हें बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिये स्कूल लगातार नए-नए प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में राम किशन इंस्टीट्यूट ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया. ग्रेजुएशन सेरेमनी सिर्फ UKG के बच्चों के लिये रखी गई.

UKG के बच्चों के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन

गाजियाबाद के संजय नगर में स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया. जिसमें सिर्फ UKG के बच्चों ले लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी की गई. ग्रेजुएशन समारोह में UKG के छात्रों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाणपत्र डिग्री के रूप में दिया गया.

छोटे बच्चों ने जमाया रंग
किंडरगार्डन से कक्षा 1 में प्रवेश कर रहे छोटे बच्चों का मनोबल बढ़ाने और उनके माता-पिता के लिए इस पल को यादगार बनाने के लिए स्कूल ने ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया. ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
Last Updated : Mar 8, 2020, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details