नई दिल्ली/गाजियाबाद:नन्हें बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिये स्कूल लगातार नए-नए प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में राम किशन इंस्टीट्यूट ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया. ग्रेजुएशन सेरेमनी सिर्फ UKG के बच्चों के लिये रखी गई.
UKG के बच्चों के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी, छात्रों ने जमाया रंग - ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन
गाजियाबाद के संजय नगर में स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट ने UKG के बच्चों के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया. ग्रेजुएशन समारोह में UKG के छात्रों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाणपत्र डिग्री के रूप में दिया गया.
UKG के बच्चों के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन
गाजियाबाद के संजय नगर में स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया. जिसमें सिर्फ UKG के बच्चों ले लिये ग्रेजुएशन सेरेमनी की गई. ग्रेजुएशन समारोह में UKG के छात्रों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाणपत्र डिग्री के रूप में दिया गया.
Last Updated : Mar 8, 2020, 1:25 PM IST