नई दिल्ली/गाजियाबाद: 22 नवंबर यानी सोमवार को लखनऊ में महापंचायत (Mahapanchayat in Lucknow) होनी है. इस महापंचायत में लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की मौत को लेकर इंसाफ मांगा जाएगा. इसी महापंचायत में शामिल हाेने के लिए राकेश टिकैत रविवार काे लखनऊ (Rakesh Tikait is going to Lucknow) जा रहे हैं. इस महापंचायत की तैयारी पहले से ही कर ली गई थी.
सिंघु बॉर्डर पर होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में नहीं शामिल होंगे राकेश टिकैत-यह है वजह - sanyukt Kisan Morcha
किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait ) सिंघु बॉर्डर (singhu border) पर होने वाली मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. रविवार काे सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की एक बैठक होनी है, जिसमें आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. इस मीटिंग में और भी कई अहम निर्णय लिए जाने वाले हैं.
प्रधानमंत्री द्वारा तीनों कृषि कानून (krishi kanoon) वापस लिए जाने के ऐलान के बाद भी महापंचायत को कैंसिल नहीं किया गया. इस बात की जानकारी पहले ही संयुक्त किसान मोर्चा दे चुका है. इसलिए उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा (sanyukt Kisan Morcha) की मीटिंग में जाने का कार्यक्रम कैंसिल किया है. बाकी के कमेटी मेंबर सिंघु बॉर्डर की अहम बैठक में शामिल होंगे जिसके बारे में वहां से राकेश टिकैत को अपडेट किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंःकृषि कानून वापसी पर बोले टिकैत-सरकार की तरफ से नहीं कोई पहल, किसानों के सभी कार्यक्रम तय
राकेश टिकैत पहले ही कह चुके हैं, कि 29 नवंबर को पार्लियामेंट (parliament) जाने का प्लान है. ऐसे में इस बात को लेकर दिल्ली पुलिस की चिंता अभी भी बढ़ी हुई है. सभी उम्मीद कर रहे थे कि प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद महापंचायत और अन्य कार्यक्रम कैंसिल हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होने से सभी सुरक्षा एजेंसियां किसान आंदोलन (kisan andolan) को लेकर भी अलर्ट पर हैं.