नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसान आंदोलन के चलते गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाला दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे (Delhi Meerut Expressway) बंद है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा रास्ते चलने के लिए हैं. रास्ते किसानों ने नहीं बल्कि सरकार ने रोक रखे हैं.
हम दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन सरकार ने बैरिकेडिंग लगाकर हमारा रास्ता रोक रखा है. किसान अपने साथ गांवों से बैरिकेडिंग लेकर नहीं आए हैं. बैरिकेडिंग सरकार लाई है. हाईवे पर कंक्रीट की दीवार किसानाें ने नहीं बल्कि भारत सरकार ने बनाई है. सरकार कंक्रीट की दीवार को तुड़वाए और रास्ते खाली करवाए.
ये खबर भी पढ़ेंःजानिए कहां राकेश टिकैत ने कहा किसान आंदोलन चार साल चलेगा?