नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान जारी कर कहा है कि सिंघु बॉर्डर पर पुलिस द्वारा आंदोलनकारी किसानों पर लाठीचार्ज नहीं किया गया है. कुछ लोगों द्वारा ऐसी अफवाह फैलाने की कोशिश की जा रही है कि किसानों पर लाठीचार्ज हुआ है. ये अफवाह है.
जानकारी के मुताबिक, सिंघु बॉर्डर के पास पुलिस ने हिंद मजदूर किसान समिति के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया है. संगठन के कार्यकर्ता सिंघु बॉर्डर पर मारे गए लखबीर सिंह के परिजनों के साथ उन्हें मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग कर रहे थे और बॉर्डर पर हवन करने के लिए आगे बढ़ रहे थे. टिकैत का कहना है जिन लोगों पर लाठीचार्ज हुआ है वो BJP और RSS के लोग हैं. हमारा इन लोगों से कोई लेना देना नहीं है.