दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एक फसल की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहें किसान: राकेश टिकैत - किसानों की बैठक में बोले राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, बिजनोर और अमरोहा से आए यूनियन के पदाधिकारियों से आंदोलन की आगमी रणनीति पर चर्चा की.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत

By

Published : Feb 19, 2021, 10:09 PM IST

नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, बिजनोर और अमरोहा से आए यूनियन के पदाधिकारियों से आंदोलन की आगमी रणनीति पर चर्चा की.

एक फसल की कुर्बानी के लिए रहें तैयार: राकेश टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि किसान कुर्बानी के लिए तैयार रहें. कृषि कार्य के दबाव में आंदोलन को ठंडा न होने दें. खेती से ज्यादा आंदोलन पर ध्यान दिया जाए. आंदोलन में बॉर्डर पर आने बाले किसानों के कृषि कार्य को प्रभावित न होने दे. आंदोलनरत किसानों के घर के कार्य को दूसरे किसान जिम्मेदारी से पूर्ण करें. उन्होंने फिर दोहराया कि एक फसल की कुर्बानी को किसान तैयार रहे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: 24 घंटे में सामने आए 158 नए कोरोना केस, 1 मरीज की मौत

10 जिलों से दो हजार लोग आंदोलन में रहेंगे मौजूद

बैठक में तय किया गया कि किसी भी हाल में आंदोलन को कमजोर नही होने दिया जाएगा. आसपास के 10 जनपदों से 2000 लोग हमेशा मौजूद रहेंगे. वालिंटियर की जिम्मेदारी युवा जिलाध्यक्ष निभाएंगे. कल राकेश टिकैत महाराष्ट्र के यवतमाल में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें-2020 दिल्ली पुलिस सहित देशभर के लिए चुनौतीपूर्ण रहा: पुलिस कमिश्नर

ABOUT THE AUTHOR

...view details