नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर से किसान नेता राकेश टिकैत पार्लियामेंट प्रदर्शन के लिए रवाना हो गए. प्रदर्शन के लिए रवाना होते समय उन्होंने कहा कि संसद के बाहर किसान अपनी आवाज उठाएंगे तो वहीं संसद के भीतर विपक्षी सांसद किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे. किसानों ने पार्लियामेंट के बाहर हो रहे प्रदर्शन का नाम किसान संसद रखा है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उनके द्वारा एक पीपुल्स व्हिप विपक्षी सांसदों को भेजा गया है. दरअसल यह एक सचेतक है. जिसमें विपक्षी सांसदों को किसानों के मुद्दे को संसद में उठाने के लिए कहा गया है. उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में यह भी कहा है कि अगर किसानों की आवाज को विपक्षी सांसदों ने बुलंद नहीं किया तो आने वाले चुनाव में इसका असर गांव गांव में उन सांसदों से जुड़ी पार्टियों को भुगतना पड़ेगा.