दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

संसद के अंदर विपक्षी सांसद और बाहर किसान उठाएंगे अपनी आवाज: राकेश टिकैत - किसान नेता राकेश टिकैत

गाजीपुर से सिंघु बॉर्डर के लिए निकले भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि संसद के बाहर किसान अपनी आवाज उठाएंगे तो वहीं संसद के भीतर विपक्षी सांसद किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे. किसानों ने पार्लियामेंट के बाहर हो रहे प्रदर्शन का नाम किसान संसद रखा है.

संसद के बाहर आवाज उठाएंगे किसान
संसद के बाहर आवाज उठाएंगे किसान

By

Published : Jul 22, 2021, 9:26 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर से किसान नेता राकेश टिकैत पार्लियामेंट प्रदर्शन के लिए रवाना हो गए. प्रदर्शन के लिए रवाना होते समय उन्होंने कहा कि संसद के बाहर किसान अपनी आवाज उठाएंगे तो वहीं संसद के भीतर विपक्षी सांसद किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे. किसानों ने पार्लियामेंट के बाहर हो रहे प्रदर्शन का नाम किसान संसद रखा है.


किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उनके द्वारा एक पीपुल्स व्हिप विपक्षी सांसदों को भेजा गया है. दरअसल यह एक सचेतक है. जिसमें विपक्षी सांसदों को किसानों के मुद्दे को संसद में उठाने के लिए कहा गया है. उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में यह भी कहा है कि अगर किसानों की आवाज को विपक्षी सांसदों ने बुलंद नहीं किया तो आने वाले चुनाव में इसका असर गांव गांव में उन सांसदों से जुड़ी पार्टियों को भुगतना पड़ेगा.

संसद के बाहर आवाज उठाएंगे किसान

ये भी पढ़ें-राकेश टिकैत ग़ाज़ीपुर बॉर्डर से अन्य किसान नेताओं के साथ सिंघु बॉर्डर के लिए निकले



राकेश टिकैत ने कहा कि सभी नियमों का पालन करते हुए पुलिस एस्कॉर्ट के साथ प्रदर्शन के लिए जा रहे हैं. सभी किसान कोरोना नियम का पालन करेंगे और पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से रहेगा. यह एक सांकेतिक प्रदर्शन है, जो मॉनसून सत्र खत्म होने तक हर रोज चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details