राकेश टिकैत को मोबाइल पर मिली जान से मारने की धमकी - राकेश टिकैत को मोबाइल पर मिली जान से मारने की धमकी
10:37 May 28
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत (rakesh tikait) को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले भी राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. फिलहाल इस मामले को लेकर किसान यूनियन ने कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है.
नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (rakesh tikait) को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी फोन कॉल के जरिए दी गई है. इस मामले में एक बार फिर कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
बता दें कि बीते हफ्ते भी भारतीय किसान यूनियन(Indian Farmer Union) की तरफ से कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. ऐसा कहा गया था कि राकेश टिकैत को अश्लील वीडियो और मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वर्तमान में दी गई शिकायत में कहा गया है कि राकेश टिकैत को लगातार चार अप्रैल से धमकी मिल रही है. राकेश टिकैत(rakesh tikait) की जान को भी किसान यूनियन ने खतरा बताया है.
ये भी पढ़ें:-राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
फोन नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराए
भारतीय किसान यूनियन(Indian Farmer Union) के सदस्य प्रज्वल त्यागी की तरफ से तहरीर दी गई है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जिस नंबर से धमकी आ रही है, उस नंबर को भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है. इससे पहले की शिकायत में भी संबंधित नंबर उपलब्ध कराए गए थे. यह भी बताया गया है कि अधिकतर कॉल्स व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए आ रही हैं. पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. हालांकि अभी तक पहले आई शिकायत के बाद हुई एफआईआर पर भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.