दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

राकेश टिकैत बोले, 'मध्यप्रदेश में कृषि कानूनों का दुष्प्रभाव दिखना हुआ शुरू' - मध्यप्रदेश में कृषि कानूनों का दुष्प्रभाव राकेश टिकैत

तीनों कृषि कानूनों को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 80 दिनों से जारी है. ऐसे में मध्यप्रदेश में किसानों की फसल खरीदने के बाद व्यापारी के भागने का मुद्दा ट्विटर के जरिए उठाते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

akesh tikait reaction on madhya pradesh traders cheating farmers
मध्यप्रदेश वाले मामले पर राकेश टिकैत

By

Published : Feb 14, 2021, 7:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) की गारंटी की मांग को लेकर तकरीबन 80 दिनों से किसान गाजीपुर बॉर्डर सहित दिल्ली के विभिन्न बॉर्डरों पर बैठे हुए हैं. इस बीच मध्यप्रदेश में किसानों की फसल खरीदने के बाद व्यापारी के भागने का मुद्दा ट्विटर के माध्यम से किसान नेता राकेश टिकैत ने उठाया है. इस पूरे मामले को जानने के लिए ईटीवी भारत ने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से की खास बातचीत.

मध्यप्रदेश वाले मामले पर राकेश टिकैत

'अभी भी अपनी बात पर कायम'

ईटीवी भारत को खास बातचीत में राकेश टिकैत ने बताया कि वह अभी भी अपनी मांगों पर कायम है. तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कृषि कानूनों का दुष्प्रभाव दिखना शुरू हो गया है. किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि उनको आंदोलन करते हुए तकरीबन 80 दिन हो चुके हैं. ऐसे में वह अभी भी अपनी बात पर कायम है. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी. किसान आंदोलन जारी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च का कार्यक्रम भी रखा है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना बोले, 'किसानों को किया जा रहा भ्रमित'


शाम को शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

राकेश टिकैत ने अपने ट्वीट के बारे में बताया कि उनको पता लगा कि मध्यप्रदेश में एक निजी व्यापारी किसानों के 200 करोड़ का धान खरीद कर भाग गया है. अब ऐसे में कृषि कानूनों का दुष्प्रभाव देखने को मिल रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details