दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: राकेश टिकैत ने कहा 10वें दौर की वार्ता से हमें काफी उम्मीद - गाजियाबाद में कृषि कांनूनों का विरोध पर ताजा खबर

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली गाजीपुर समेत राजधानी दिल्ली की अन्य सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन का आज 56 वां दिन है. किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता भी हुई. लेकिन सरकार और किसानों में गतिरोध अभी भी बरकरार है. आज सरकार और किसानों के बीच 10वें दौर की वार्ता होनी है.

Rakesh Tikait in Ghaziabad said that we have a lot of hope from the tenth round of talks
राकेश टिकैत बोले, मांगे नहीं मानी तो जारी रहेगा आंदोलन

By

Published : Jan 20, 2021, 2:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:ईटीवी भारत से बातचीत में 10वें दौर की वार्ता को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उम्मीद है कि आज सरकार किसानों की बात मानेगी. इसी उम्मीद से आज वार्ता में शामिल होने जा रहे हैं.

राकेश टिकैत बोले, मांगे नहीं मानी तो जारी रहेगा आंदोलन

आज की वार्ता में अगर कोई हल नहीं निकलता है तो आंदोलन जारी रहेगा. राकेश टिकैत का कहना था कि किसान नेताओं के पास लगातार नोटिस जा रहे हैं. आज होने वाली वार्ता में इस मुद्दे को भी सरकार के समक्ष रखा जाएगा.



ये भी पढ़ें:-किसान और सरकार के बीच एक और वार्ता, क्या अब निकलेगा हल...

26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर मार्च को लेकर राकेश टिकैत ने कहा मार्च को लेकर बातचीत जारी है. गांवों में किसान ट्रैक्टर मार्च को लेकर तैयारियां पूरी कर रहे हैं और जल्द ट्रैक्टर लेकर किसान गांवों से दिल्ली की तरफ कूच करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details