दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डरः हाथों में झाड़ू उठा राकेश टिकैत खुद करने लगे सफाई - गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत ने की सफाई

किसान नेता राकेश टिकैत ने झाड़ू लेकर खुद सफाई की. इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड के आसपास झाड़ू लगाया. उन्होंने एमएसपी और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की.

Rakesh Tikait
राकेश टिकैत

By

Published : Feb 10, 2021, 12:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता राकेश टिकैत ने खुद इलाके की सफाई की. यहां पर बैरिकेड के आसपास झाड़ू लगाया. इसके साथ ही धारा-144 के लगाए गए बोर्ड पर जमी धूल को भी खुद साफ किया. राकेश टिकैत ने एक बार फिर एमएसपी और कानून वापसी की मांग को दोहराया है.

राकेश टिकैत ने की सफाई
फूलों की खेती रखेंगे जारीराकेश टिकैत ने कहा कि भले ही सरकार की तरफ से राहों में कीलें बिछा दी गईं हो, लेकिन वह यहां पर फूलों की खेती जारी रखेंगे. राकेश टिकैत जैसे ही बैरिकेड के पास पहुंचे थे, उन्हें गंदगी नजर आई थी. इसके बाद सफाई कर्मी झाड़ू लेकर खुद ही साफ-सफाई शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि वह खुद ही साफ-सफाई करेंगे. जरा सी भी गंदगी उस जगह पर नहीं होने देंगे, जहां पर किसान आंदोलन चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details