नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों द्वारा केएमपी बंद के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत गाजियाबाद के दुहाई गांव के इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचे. यहां उन्होंने हालात का जायजा लिया. इस दौरान राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की.
किसानों का है शक्ति प्रदर्शन
किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने केएमपी (कुंडली, मानेसर, पलवल) एक्सप्रेस-वे को टोल फ्री करते हुए जाम कर रखा है. ऐसे में हालात का जायजा लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत दुहाई गांव में मौजूद इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को जाम कर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे है.
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि जिस तरीके से किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे को बंद किया हुआ है. यह किसानों का शक्ति प्रदर्शन और सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश है, लेकिन उनको लगता है कि यह आंदोलन 2024 तक चलेगा.