दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

KMP बंद के दौरान हालात का जायजा लेने इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पहुंचे राकेश टिकैत - ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे

किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर केएमपी एक्सप्रेस-वे को जाम किया गया है. ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत गाजियाबाद के दुहाई गांव के इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचे.

Rakesh Tikait arrives at Eastern Peripheral Expressway
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पहुंचे राकेश टिकैत

By

Published : Mar 6, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 7:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: किसानों द्वारा केएमपी बंद के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत गाजियाबाद के दुहाई गांव के इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पहुंचे. यहां उन्होंने हालात का जायजा लिया. इस दौरान राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की.

केएमपी में राकेश टिकैत ने लिया जायजा

किसानों का है शक्ति प्रदर्शन

किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने केएमपी (कुंडली, मानेसर, पलवल) एक्सप्रेस-वे को टोल फ्री करते हुए जाम कर रखा है. ऐसे में हालात का जायजा लेने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत दुहाई गांव में मौजूद इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को जाम कर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे है.

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि जिस तरीके से किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे को बंद किया हुआ है. यह किसानों का शक्ति प्रदर्शन और सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश है, लेकिन उनको लगता है कि यह आंदोलन 2024 तक चलेगा.



दिल्ली का अब अपना शिक्षा बोर्ड होगा, केजरीवाल ने कैबिनेट बैठक के बाद किया एलान

हालात का जायजा ले रहे हैं राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि आंदोलन सर्दियों में शुरू हुआ था, तब से सरकार उनसे नहीं मिली है. ऐसे में उनको फिर से उम्मीद है कि आगामी सर्दियों में ही किसानों से सरकार की बातचीत होगी.


2024 तक चलेगा आंदोलन

राकेश टिकैत का कहना है कि वह आज केएमपी बंद के दौरान हालात का जायजा लेते हुए किसानों से मिल रहे हैं. इसके बाद वह हालात का जायजा लेने सिंघु बॉर्डर भी जाएंगे.

Last Updated : Mar 6, 2021, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details