नई दिल्ली/गाजियाबाद:किसान आंदोलन को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो गए हैं, दो दिन से दिल्ली में काफी लोग आ रहे हैं. सरकार जब चाहे तब बातचीत शुरू कर सकती है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा. महीने में दो बार लोग यहां बड़ी संख्या में ट्रैक्टर के साथ आएंगे. इस बार सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से ट्रैक्टर आए हैं.
वहीं भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि किसान शांतिपूर्वक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. किसानों की समस्याओं को लेकर सभी राज्य के राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को लगभग 7 महीने पूरे हो रहे हैं, देश का किसान आज संकट के दौर से गुजर रहा है, लेकिन सरकार ने किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया.
सरकार और किसान मोर्चा के बीच आखिरी वार्ता 22 जनवरी को हुई थी. 12 दौर की वार्ता के बाद भी दोनों पक्ष किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके थे. सरकार ने अधिकतम 1.5 वर्ष तक कृषि कानूनों को स्थगित करने के प्रस्ताव को अपना अंतिम प्रस्ताव बताया था, लेकिन किसानों ने उसे नामंजूर कर दिया था. मोर्चा का कहना है कि आंदोलन की शुरुआत से अब तक आंदोलन में शामिल कुल 470 किसान अलग-अलग कारणों से अपनी जान गंवा चुके हैं और इसके लिये केंद्र सरकार जिम्मेदार है.