नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में बड़का आरिफपुर गांव के ग्राम प्रधान पति ने सरकारी स्कूल को दिल्ली जैसे स्कूल बनाने का जिम्मा उठाया है. इसी के चलते उन्होंने स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए नई मेज-कुर्सियां, झूले, वाटर कूलर, पानी की टंकियों का निर्माण और वॉल पेंटिंग करवाई है.
नेता जी सरकारी स्कूलों को हाईटेक बनाने की ओर काम कर रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम से खास बातचीत की. बड़का आरिफपुर गांव के प्रधान पति राकेश गौतम ने बताया कि स्कूल में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, बैठने के लिए मेज-कुर्सियां नहीं थीं. स्कूल की बहुत खराब हालत थी लेकिन अब उन्होंने स्कूल में इंटरलॉकिंग टाइल्स, झूले आदि विकास कार्य करवाए हैं.