दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बड़का आरिफपुर गांव में स्कूलों की कायापलट, राकेश गौतम ने लगवाए झूले-वाटर कूलर - ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम

एक इंसान चाहे तो वह क्या नहीं कर सकता. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मुरादनगर में बड़का आरिफपुर गांव के ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम ने. बता दें कि राकेश ने सरकारी स्कूलों को दिल्ली जैसे स्कूल बनाने का जिम्मा उठाया और स्कूल की काया ही पलट कर रख दी. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बातचीत की.

Rakesh Gautam Got  water-coolers and swings in schools of Badka Arifpur village
राकेश गौतम ने लगवाए झूले-वाटर कूलर

By

Published : Jul 15, 2020, 6:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में बड़का आरिफपुर गांव के ग्राम प्रधान पति ने सरकारी स्कूल को दिल्ली जैसे स्कूल बनाने का जिम्मा उठाया है. इसी के चलते उन्होंने स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए नई मेज-कुर्सियां, झूले, वाटर कूलर, पानी की टंकियों का निर्माण और वॉल पेंटिंग करवाई है.

राकेश गौतम ने लगवाए झूले-वाटर कूलर

नेता जी सरकारी स्कूलों को हाईटेक बनाने की ओर काम कर रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने ग्राम प्रधान पति राकेश गौतम से खास बातचीत की. बड़का आरिफपुर गांव के प्रधान पति राकेश गौतम ने बताया कि स्कूल में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, बैठने के लिए मेज-कुर्सियां नहीं थीं. स्कूल की बहुत खराब हालत थी लेकिन अब उन्होंने स्कूल में इंटरलॉकिंग टाइल्स, झूले आदि विकास कार्य करवाए हैं.

स्वच्छ जल के लिए नई टंकियों का निर्माण

राकेश गौतम ने बताया कि अब कोरोना महामारी को देखते हुए उन्होंने बच्चों को स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्कूल में वाटर कूलर और पानी की टंकियों का निर्माण करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details