नई दिल्ली/गाजियाबाद: राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन को उत्तर प्रदेश कोविड-19 अस्पताल के तौर पर प्रयोग करने के लिए पत्र लिखा है.
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल से खास बातचीत राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल का कहना है कि प्रदेश में कोविड-19 के प्रति एक बड़ा युद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सफलतापूर्वक लड़ा जा रहा है. गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में इंदिरापुरम वैशाली, कौशांबी, वसुंधरा, सूर्य नगर, चंद्र नगर, खोड़ा आदि में कोई भी राजकीय चिकित्सालय नहीं है. जबकि इस क्षेत्र की आबादी लगभग 15 लाख है.
कैलाश मानसरोवर यात्रा संभव नहीं
राज्यसभा सांसद का कहना है कि पिछले वर्ष गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कैलाश मानसरोवर भवन का शिलान्यास किया गया था. जिसका कार्य पूर्णता की ओर है. इस वर्ष कैलाश मानसरोवर यात्रा का संभव हो पाना कठिन है.
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भवन की सबसे ऊंची मंजिल को कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए बनाई जा सकती है. जबकि शेष बिल्डिंग को कोविड 19 अस्पताल के रूप में प्रयोग किया जा सकता है.