गाजियाबाद:घर-घर लोगों को अपनी कमाल की कॉमेडी से खुशी के आंसू देने वाले 'गजोधर भैया' राजू श्रीवास्तव की आज (22 सितंबर) दिल्ली में अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. दिल्ली के निगम बोध घाट में परिजन और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में राजू का अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजू श्रीवास्तव की मौत से शोबिज इंडस्ट्री समेत पूरे देश में मातम पसरा हुआ है. फैंस के बीच शोक की लहर है.
जहां एक तरफ राजू श्रीवास्तव दुनिया को हंसाते थे तो वहीं दूसरी तरफ आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को उनके सपने पूरे करने के लिए न सिर्फ हौसला अफजाई करते थे बल्कि आर्थिक तौर पर मदद करके उम्मीद की नई किरण जगाते थे. गाजियाबाद के महेंद्र सिंह धोनी कहे जाने वाले दिव्यांग क्रिकेटर राजा बाबू बताते हैं कि दिल अभी भी मानने को तैयार नहीं है कि राजू भैया हमें छोड़ कर जा चुके हैं. 2011 में कानपुर में हुई प्रीमियर लीग में राजू भैया स्वयं टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर थे, लेकिन उन्होंने मुझे मंच पर बुलाया और मुझे उस टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया. राजू भैया ने क्रिकेट में मेरे हुनर को निखारने के लिए कई बार आर्थिक मदद भी की थी.
राजू श्रीवास्तव ने अचानक बना दिया था इस दिव्यांग क्रिकेटर को टूर्नामेंट का Brand Ambassador
राजू श्रीवास्तव ने गाजियाबाद के दिव्यांग क्रिकेटर राजा बाबू को आर्थिक मदद दी थी. राजा बाबू, डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (disabled cricket association ) के तहत यूपी क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. 2011 में कानपुर में हुए प्रीमियर लीग में राजू श्रीवास्तव ने स्वयं उन्हें टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया था.
ये भी पढ़ें:सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट के जरिये दी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि
राजा बाबू, डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (disabled cricket association ) के तहत यूपी क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. उन्होंने दिव्यांग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्हें कई स्टेट अवार्ड भी मिल चुके हैं. आर्थिक हालात ठीक नहीं होने के चलते क्रिकेट किट खरीद पाने में सक्षम नहीं थे. घर का खर्च चलाने के लिए यह दिव्यांग स्टार क्रिकेटर अब गाजियाबाद की सड़कों पर ई रिक्शा चलाते हुए नजर आ जाएगा.
42 दिन अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती रहने के दौरान 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. राजू श्रीवास्तव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. आस-पड़ोस के लोगों में चीख-पुकार है. वहीं राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा राय पति के जाने से पूरी तरह टूट चुकी हैं. शिखा को उम्मीद थी कि वह ठीक होकर लौट आएंगे पर ऐसा ना हो सका.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप