नई दिल्ली/ गाजियाबाद:गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शहीद की मूर्ति का अनावरण किया. साल 2009 में कुपवाड़ा में हुई आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर मोहित शर्मा शहीद हो गए थे. बलिदानी मेजर मोहित शर्मा को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था.
गाजियाबाद : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति का किया अनावरण - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद मोहित शर्मा की मूर्ति का अनावरण किया. साल 2009 में कुपवाड़ा में हुई आतंकियों से मुठभेड़ में मेजर मोहित शर्मा शहीद हो गए थे.
मेट्रो स्टेशन और मेजर मोहित मार्ग भी है
गाजियाबाद के राजेंद्र नगर इलाके के रहने वाले मेजर मोहित शर्मा के नाम से मेट्रो स्टेशन भी स्थापित है. देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति के अनावरण के लिए रक्षा मंत्री के साथ सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह भी मौजूद रहे. राजेंद्र नगर में शहीद मेजर मोहित शर्मा की मूर्ति स्थापित की गई है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: पीली पगड़ी बांधकर गाजीपुर बॉर्डर पर किसान मना रहे शहीदी दिवस
कभी नहीं भुला सकते बलिदान
देश के किसी भी शहीद का बलिदान भुला पाना किसी के लिए भी मुमकिन नहीं है. मेजर मोहित भी उन्ही शहीदों में से एक ऐसे शहीद हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर दुश्मन को नहीं बख्शा. अपनी शहादत से पहले उन्होंने कई आतंकियों को मार गिराया था.