नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन से बिल्डर विक्रम त्यागी की गुमशुदगी मामले में पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई से यहां के निवासी नाखुश हैं. 6 दिन बीत जाने के बाद भी बिल्डर का पता ना लगने पर और इस मामले का जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर आज सर्व समाज और अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा ट्रस्ट के लोग एसएसपी कलानिधी नैथानी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे.
बिल्डर विक्रम त्यागी की गुमशुदगी में खुलासे की मांग शुक्रवार को ऑफिस से घर के लिए निकला बिल्डर विक्रम त्यागी घर से 100 मीटर की दूरी से लापता हो गया था. घरवालों ने उसके अपहरण की आशंका जताई है. बिल्डर की इनोवा कार मुजफ्फरनगर में लावारिस खड़े मिली. उसकी पिछली सीट पर खून के धब्बे पड़े थे.
एसएसपी से की मुलाकात
ईटीवी भारत को मनोज कुमार अधिवक्ता ने बताया कि आज उन्होंने 26 तारीख को लापता हुए कारोबारी विक्रम त्यागी उर्फ विक्की की गुमशुदगी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है. जिनकी गाजियाबाद से गुमशुदगी के बाद उनकी गाड़ी मुजफ्फरनगर जनपद में मिलती है, लेकिन इस मामले का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. इस पूरे मामले पर राज नगर एक्सटेंशन के स्थानीय निवासियों में काफी रोष है. इसी को लेकर तमाम सामाजिक संगठनों ने एसएसपी से मुलाकात की है. जिस पर उनका कहना है कि इस मामले में और भी अधिक जांच के लिए उनको गुमशुदा विक्रम त्यागी के परिजनों से बात करनी है.
इसके साथ ही अधिवक्ता मनोज कुमार का कहना है कि इस मामले में अभी तक पुलिस की तीव्रता दिखाई नहीं दे रही है. इसीलिए पुलिस से काम में तेजी लाने के लिए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की गई है.
राजनगर एक्सटेंशन वासियों में रोष
ईटीवी भारत को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विरेंद्र त्यागी ने बताया कि शुक्रवार से विक्रम त्यागी की गुमशुदगी को लेकर जैसा अब तक पुलिस का रवैया चल रहा है. उससे अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि गाड़ी मुजफ्फरनगर तक कैसे पहुंची है. राजनगर एक्सटेंशन जैसे पाॅश एरिया में ऐसी घटना होने पर वो कहना चाहते हैं कि सरकार को देखना चाहिए कि इस वक्त कानून व्यवस्था का क्या हाल चल रहा है.
पुलिस की कार्रवाई से नहीं है संतुष्ट
इसके साथ ही उनका कहना है कि राजनगर एक्सटेंशन जैसे पाॅश एरिया में ऐसी घटना होने के बाद आसानी से रिपोर्ट दर्ज ना होना और अब इतने आदमी इकट्ठा होकर कार्रवाई की मांग को लेकर आयें हैं. लेकिन वो यही कहना चाहते हैं कि वो इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.