नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के दुहाई गांव में कृषि यंत्र पूजा कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा ने कृषि अध्यादेश को लेकर हंगामा करने वाले विपक्ष पर जोरदार हमला किया है. राजा वर्मा का कहना है कि 'जब कोई व्यक्ति अपनी जमीन खो देता है और उसके पास कुछ नहीं बचता है. तो वह तड़पता है. कांग्रेस पार्टी उन्हीं में से एक है. जो बिना सत्ता के रह नहीं सकती है. सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस एक ऐसा वातावरण बना रही है. जिसमे दुष्प्रचार को फैलाकर बवंडर मचाना चाहती है.'
कृषि अध्यादेश पर भ्रामक प्रचार कर रही है कांग्रेस- राजा वर्मा
कृषि यंत्र पूजा कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा का कृषि अध्यक्ष पर हो रहे बवाल को लेकर कहना है कि कांग्रेस पार्टी भ्रामक और दुष्प्रचार करके सत्ता हासिल करना चाहती है.
राजा वर्मा ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
'कृषि अध्यादेश ने किसानों को दी स्वतंत्रता'
राजा वर्मा का कहना है कि 'आजादी के बाद से ही किसान की मांग थी कि जब कोई भी अपना उत्पाद बनाता है या उत्पादन करता है तो वह उसको कहीं भी बेच सकें. इसलिए आज हम ने किसान को स्वतंत्र किया है. वह अपना उत्पाद कहीं भी जाकर बेच सकता है. किसानों को हमने विकल्प दिया है. इसीलिए विपक्ष के मन में डर है. क्योंकि आढ़तियों के माध्यम से उनको व्यवस्था मिलती होगी. आढ़ती इन्हीं के नेता हैं. वह सब बेरोजगार हो जाएंगे.'