नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-एनसीआर में सुबह हुई झमाझम बारिश जनपद गाजियाबाद वासियों के लिए राहत लेकर आई, जहां एक तरफ उनको गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 68 दर्ज किया गया, जिसको काफी बेहतर माना जाता है.
गाजियाबाद में तेज हवाओं के साथ बारिश, प्रदूषण का स्तर गिरा - तेज हवाओं के साथ बारिश
पिछले कुछ दिनों की भीषण गर्मी के बाद बुधवार को झमाझम बारिश से दिल्ली एनसीआर भीग गया. वहीं इस बारिश के वजह से गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 68 दर्ज किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश
प्रदूषण में कमी
इसके साथ ही गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 63, लोनी में 93 और संजय नगर में 47 दर्ज किया गया हैं, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि जनपद वासियों को प्रदूषण से राहत मिलेगी. वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जैसे-जैसे मानसून आएगा, वैसे ही प्रदूषण के स्तर में भी कमी होगी और लंबे समय से गर्मी की मार झेल रहे जनपद वासियों को गर्मी से राहत भी मिलेगी.