नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के बीच हर दिन की तरह सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. लेकिन सुबह अचानक से गाजियाबाद में मौसम का मिजाज बदल गया और तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश होने लगी. कुछ देर के लिए अंधेरा सा छा गया था. तापमान नीचे आ गया है, लेकिन किसानों के चेहरे मायूस हो गए हैं.
गाजियाबाद में दिन में हुआ अंधेरा, तेज बारिश के कारण किसान मायूस
गाजियाबाद में रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहे थे. वहीं देखते ही देखते आंधी के साथ तेज बारिश हो गई. इस बारिश से लोगों को तो गर्मी से राहत मिली है, लेकिन उस किसान के ऊपर संकट आ गया है जिसकी फसल अभी भी खेतों में हैं.
बारिश शुरू होते ही किसानों का दर्द छलक उठा. उन्होंने फिर से यह दुआ मांगनी शुरू की है कि इस समय बारिश ना हो. क्योंकि ज्यादातर फसल अभी भी खेतों में ही पड़ी हुई है. लॉकडाउन की वजह से क्रय केंद्रों पर किसान नहीं जा पा रहे हैं. किसान काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं और उनकी परेशानी इस बारिश से और भी न बढ़ जाए.
मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी किया था. विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी.