नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद जिला में लंबे समय से गर्मी का प्रकोप झेल रहे शहरवासियों के लिए रविवार लगभग 11:00 बजे के करीब शुरू हुई बरसात से राहत मिलने की उम्मीद है. जून के महीने में सूरज ने आग बरसाना शुरू कर दिया है. इस कारण गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है.
गाजियाबाद में झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
रोजगार की तलाश में जा रहे लोगों को गर्मी की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन रविवार गाजियाबाद को जिला में शुरू हुई तेज बारिश से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
गाजियाबाद में झमाझम बारिश, गर्मी से राहत
पन्नी से ढकी दुकानें
ईटीवी भारत की टीम ने गाजियाबाद जिला के NH-58 पर स्थित मशहूर मोदी मंदिर के बाहर का जायजा लिया तो वहां पर लगातार तेज बारिश हो रही है. आसपास के दुकानदारों ने पन्नी से अपनी दुकानों को चारों तरफ से बंद कर लिया है. दूसरी ओर रविवार होने के कारण तेज बारिश में भी सड़कों पर वाहनों का आवागमन जारी है.