नई दिल्ली/गाजियाबादः रविवार को आई तेज आंधी और बारिश ने आम की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसान के चेहरे पर मायूसी छाई हुई हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर आंधी और बारिश से आम की फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की.
गाजियाबाद में आफत लेकर आई आंधी, बर्बाद हुई आम की फसल - आम
आम की फसल तैयार होने में बहुत कम समय बाकी है. किसानों को इंतजार है कि जल्द फसल तैयार होकर बाजार में जाए, जिससे कि उनकी मेहनत और लागत वापस मिल सके, लेकिन कुदरत का कहर किसानों की चिंता बढ़ा रहा है.
![गाजियाबाद में आफत लेकर आई आंधी, बर्बाद हुई आम की फसल rain and storm destroyed mango crops in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7156989-thumbnail-3x2-aa.jpg)
आम की फसल
गाजियाबाद में आफत लेकर आई आंधी, बर्बाद हुई आम की फसल
ईटीवी भारत को आम की खेती करने वाले किसान ब्रह्मपाल ने बताया कि आंधी की वजह से उनके पेड़ो से कच्चे आम टूट कर गिर गए हैं. जिसके कारण उनको डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही किसान ने बताया कि टूटे हुए आमों में से जो अच्छे आम है. उनका अचार में इस्तेमाल होगा और बाकी बचे हुए छोटे आम बेकार हो जाएंगे.