नई दिल्ली/गाजियाबाद : अगर आप भी ट्रेन में सफर करते समय बोगी के गेट पर या उसके पास खड़े होकर यात्रा करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि कुछ शातिर बदमाशों की नजर आपके मोबाइल फोन पर हो सकती है. पुलिस ने करीब दो लाख रुपये कीमत की लूट के मोबाइल फोन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी रेलवे पुलिस ने की है.
गाजियाबाद में रेलवे पुलिस ने प्रेम और शमीम नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दर्जन भर मोबाइल बरामद किए गए हैं. जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये के आसपास है. बदमाशों ने यह मोबाइल फोन चलती ट्रेनों में लूटे गए थे. पुलिस के मुताबिक जो लोग ट्रेन की बोगी के गेट पर या उसके आसपास खड़े होकर सफर करते हैं आरोपी उन यात्रियों पर नजर रखते थे. उन्हीं से मोबाइल फोन छीन कर आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार हो जाते थे. मुख्य रूप से महंगे मोबाइल फोन पर आरोपियों की नजर रहती थी. दिल्ली और आसपास के इलाकों में आरोपी बदमाश सफर किया करते थे और उसी दौरान महंगे फोन इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को चिन्हित कर लिया करते थे. इस मामले में आरोपियों के साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.