दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

चलती ट्रेन में झपट्टा मार लूटते थे मोबाइल, दो गिरफ्तार - ट्रेन में मोबाइल चोरी करने के मामले

गाजियाबाद में रेलवे पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से दर्जन भर मोबाइल बरामद किए गए हैं.

ghaziabad update news
गाजियाबाद अपराध समाचार

By

Published : Jun 29, 2022, 6:50 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : अगर आप भी ट्रेन में सफर करते समय बोगी के गेट पर या उसके पास खड़े होकर यात्रा करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि कुछ शातिर बदमाशों की नजर आपके मोबाइल फोन पर हो सकती है. पुलिस ने करीब दो लाख रुपये कीमत की लूट के मोबाइल फोन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी रेलवे पुलिस ने की है.

गाजियाबाद में रेलवे पुलिस ने प्रेम और शमीम नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से दर्जन भर मोबाइल बरामद किए गए हैं. जिनकी कीमत करीब दो लाख रुपये के आसपास है. बदमाशों ने यह मोबाइल फोन चलती ट्रेनों में लूटे गए थे. पुलिस के मुताबिक जो लोग ट्रेन की बोगी के गेट पर या उसके आसपास खड़े होकर सफर करते हैं आरोपी उन यात्रियों पर नजर रखते थे. उन्हीं से मोबाइल फोन छीन कर आरोपी ट्रेन से कूदकर फरार हो जाते थे. मुख्य रूप से महंगे मोबाइल फोन पर आरोपियों की नजर रहती थी. दिल्ली और आसपास के इलाकों में आरोपी बदमाश सफर किया करते थे और उसी दौरान महंगे फोन इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को चिन्हित कर लिया करते थे. इस मामले में आरोपियों के साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

गाजियाबाद में दो बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः आबकारी विभाग ने की कई शराब ठिकानों पर छापेमारी, 11 आरोपी गिरफ्तार



पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी काफी शातिर हैं और चलती ट्रेनों से कूदने की महारत हासिल है. ऐसा लगता है कि इसके लिए उन्होंने बकायदा ट्रेनिंग ली हुई है. पुलिस ने यह अपील भी की है कि लोग ट्रेनों में गेट या उसके आसपास खड़े होकर सफर न करें. यह खतरनाक साबित हो सकता है. एक तरफ जहां हादसे का खतरा बना रहता है तो वहीं ऐसे लुटेरों की नजर भी उन यात्रियों पर अधिक रहती है, जो ट्रेन के गेट पर खड़े होते हैं क्योंकि उनसे लूट करके भागने में इन लुटेरों को आसानी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details