दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद में Holi से पहले मिठाई, बेकरी और किराना की दुकानों में छापेमारी - गाजियाबाद में हाेली से पहले बेकरी दुकान में छापेमारी

त्योहारों से पहले मिलावटखोरों का धंधा भी जोरों पर चलता है. मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग ने भी कमर कस रखी है. होली के त्याेहार को मद्देनजर रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा शहर में चार टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है. जिन दुकानों के खिलाफ लगातार मिलावटखोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उन पर भी छापेमारी कर नमूने संग्रहित किए जा रहे हैं.

दुकानों में छापेमारी
दुकानों में छापेमारी

By

Published : Mar 14, 2022, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: होली से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शहर में चार टीमें बनाकर छापेमारी की. अभिहित अधिकारी विनीत कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सोमवार को गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया, साहिबाबाद स्थित कक्कड़ मॉडल, आरडीसी, राजनगर, खोड़ा, शालीमार गार्डन, गांधीनगर समेत विभिन्न इलाकों के प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में छापेमारी कर कुल 19 नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए क्षेत्रीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गए हैं.

सील करते अधिकारी.
छापेमारी कर नमूने संग्रहित किए जा रहे हैं.

जहां से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों की मानें तो आगे भी मिलावटखोरों के खिलाफ छापेमारी का अभियान जारी रहेगा. खाद्य विभाग की टीम एक्सपायरी, नकली मिठाई और मावा बेचने वालों पर कड़ी नजर रख रही है. क्योंकि होली के त्योहार पर खाद्य पदार्थों की खपत ज्यादा होने से मिलावटखोर ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते और नकली माल बेचते हैं. जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details