नई दिल्ली/गाजियाबाद:अवैध रूप से मिट्टी खनन (Illegal Soil Mining in Loni) करने वाले खनन माफियाओं के विरूद्ध लोनी की उप जिलाधिकारी (Deputy Collector) शुभांगी शुक्ला ने मंगलवार देर रात राजस्व टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की. अवैध खनन (Illegal Mining) में संलिप्त वाहनों को प्रभारी निरीक्षक लोनी के सुपुर्द किया गया.
प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कई दिनों से तहसील लोनी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से मिट्टी खनन किए जाने की सूचना मिल रही थी, जिसके क्रम में उपजिलाधिकारी लोनी ने मंगलवार को कार्रवाई की.
मेवल भट्टी में हो रहा था अवैध खनन
अवैध खनन की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी लोनी शुभांगी शुक्ला (Deputy Collector Loni Shubhangi Shukla) द्वारा देर रात 12 बजे तहसील क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेवल भट्टी में हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर छापेमारी कर दो डम्पर मशीनों को जब्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस-प्रशासन को देखकर खनन माफिया मौके से भाग खड़े हुए.
ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः अवैध खनन करते हुए एक गिरफ्तार, 6 हुए फरार