गाजियाबाद: पुलिस हिरासत में हुई मौत पर उठे सवाल, अस्पताल में जमकर हंगामा - विजय नगर पुलिस
गाजियाबाद के विजयनगर थाने में हुई मारपीट मामले के आरोपी की मौत के बाद पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. मृतक शमशेर के परिवार ने आरोप लगाया है कि शमशेर की मौत पुलिस की पिटाई की वजह से हुई है.
पुलिस हिरासत में हुई मौत
नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजयनगर थाने में हुई मारपीट मामले के आरोपी की मौत के बाद पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. मृतक शमशेर के परिवार ने आरोप लगाया है कि शमशेर की मौत पुलिस की पिटाई की वजह से हुई है. आपको बता दें कि शमशेर नाम के व्यक्ति को विजय नगर पुलिस ने पत्नी से मारपीट के मामले में हिरासत में लिया था. पुलिस अधिकारियों का कहना था कि शमशेर ने थाने की हवालात में अपनी ही शर्ट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.
इस मामले में परिवार ने पुलिस पर सवाल उठाया है. परिवार ने कहा है कि शमशेर ने आत्महत्या नहीं की है. बल्कि पुलिस वाले शमशेर को डंडा मारते हुए मौके से लेकर गए थे. आरोप है कि थाने में शमशेर के साथ कुछ गलत किया गया जिससे शमशेर की मौत हुई. इसी बात से गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा और प्रदर्शन भी किया. परिवार वाले अब मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
रात भर चलता रहा हंगामा
बीती रात शमशेर की मौत की खबर सामने आई थी. काफी देर तक शमशेर की पत्नी को नहीं पता चला कि शमशेर की मौत हो गई है. जैसे ही परिवार ने शमशेर की डेड बॉडी देखी, वैसे ही हंगामा शुरू हो गया और अस्पताल में रात भर परिजनों का जमावड़ा बढ़ता चला गया. सभी को बेसब्री से पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिससे पता चल पाएगा कि शमशेर के साथ घर से थाने ले जाते समय और थाने में क्या कुछ हुआ था.