नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित छोटा हरिद्वार गंग नहर के पास गुरुवार को अजगर दिखाई दिया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. सिंचाई विभाग की वन संरक्षित पट्टी में अजगर दिखाई दिया. अजगर की लंबाई करीब 6 से 7 फीट बताई जा रही है.
गाजियाबाद के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के पास अजगर होने का वीडियो बनाकर स्थानीय निवासियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे पहले भी छोटा हरिद्वार गंग नहर में अजगर होने का वीडियो वायरल हो चुका है.