दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: एक मार्च को आपका भवन में होगा पंजाबी एकता समिति का 'परिचय सम्मेलन' - पंजाबी एकता समिति

'परिचय सम्मेलन' में केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि देशभर से युवक युक्तियां भाग लेंगे और अपना परिचय देंगे. परिचय सम्मेलन गाजियाबाद के कविनगर स्थित आपका भवन में होगा.

Punjabi Ekta Samiti introduction conference will be held in your building on March 1 in Ghaziabad
पंजाबी एकता समिति

By

Published : Feb 28, 2020, 8:53 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:समाज में दहेज प्रथा रोकने के उद्देश्य से गाजियाबाद में कई वर्षों से पंजाबी एकता समिति एक परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रही है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पंजाबी एकता समिति द्वारा 1 मार्च 2020 को पंजाबी युवक-युवतियों का 'परिचय सम्मेलन' का आयोजन किया जा रहा है.

1 मार्च को पंजाबी एकता समिति का परिचय सम्मेलन


'सम्मेलन में 500 से अधिक युवक-युवतियों के आने की उम्मीद'

गौरतलब है कि परिचय सम्मेलन में केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि देशभर से युवक युक्तियां भाग लेंगे और अपना परिचय देंगे. परिचय सम्मेलन गाजियाबाद के कविनगर स्थित आपका भवन में होगा. पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष राकेश बाटला की माने तो परिचय सम्मेलन में तकरीबन 500 से अधिक युवक-युवतियों के आने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details