दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: लोहिया नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी कोरोना संक्रमित, ब्रांच बंद - पंजाब नेशनल बैंक लोहिया नगर कर्मचारी कोरोना संक्रमित

गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद ब्रांच को बंद किया गया है, जिसके कारण बैंकिंग कार्य के लिए आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

pnb lohia nagar branch staff corona infected
लोहिया नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 22, 2021, 6:36 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में बढ़ते कोरोना के प्रकोप का असर बैंकिंग सेवा पर भी पड़ रहा है. गाजियाबाद के लोहिया नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच के कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसके चलते बैंक की ब्रांच को बंद किया गया है. ऐसे में जो लोग बैंकिंग कार्य के लिए यहां आ रहे हैं, उन्हें काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

लोहिया नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी कोरोना संक्रमित
नहीं हो पा रहे जरूरी काम
बैंक पर पहुंचे ग्राहकों का कहना है कि कोई भी जरूरी काम नहीं हो पा रहा है. बैंक से संबंधित कार्य नहीं होने से परेशानी हो रही है. हालांकि यहां पर ज्यादातर वही लोग पहुंचे हुए दिखाई दिए जो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं. फिलहाल बैंक कब तक बंद रहेगा इसको लेकर कोई अपडेट नहीं है. लेकिन बैंक के बाहर चस्पा नोटिस में यह साफ लिखा गया है कि बैंक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से बैंक को बंद किया गया है.


ये भी पढे़ें:मेयर जयप्रकाश ने श्मशान घाटों के लिए नियंत्रण कक्ष बनाने के दिये निर्देश


सैनिटाइजेशन का कार्य जारी
बताया जा रहा है कि बैंक को सैनिटाइज्ड भी करवाया गया है और रविवार को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के द्वारा भी सैनिटाइजेशन का कार्य पूरे शहर में अलग-अलग संस्थानों में करवाया जाएगा. माना जा रहा है कि उसके बाद ही बैंक खोलने को लेकर कोई अगला निर्णय हो सकता है. तब तक बैंक से जुड़े हुए ऑफलाइन कार्य करने वाले ग्राहकों को इसी तरह से अपने कार्यों को पोस्टपोन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details