दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: 15 सितंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान - ghaziabad Collector start Pulse polio campaign

गाजियाबाद में 15 सितंबर से पल्स पोलियों अभियान शुरू होगा. अभियान के दौरान 5 साल तक के बच्चों को पंजीरी का भी वितरण किया जाएगा.

गाजियाबाद में शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, etv bharat

By

Published : Sep 13, 2019, 2:27 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 15 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा है.

गाजियाबाद में 15 सितंबर से पल्स पोलियों अभियान शुरू होगा

अभियान को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने अधिकारियों के साथ बैठक की. पल्स पोलियो अभियान शासन की मंशा के अनुरूप सफल बनाए जाने के उद्देश्य से बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है.

निर्देश दिया गया है कि 15 सितंबर 2019 से चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान में प्रत्येक दिवस पर समस्त आंगनवाड़ी अपने-अपने केंद्र खोलेंगी और अभियान के दौरान 5 साल तक के बच्चों को पंजीरी वितरित करेंगी.

बेसिक शिक्षा अधिकारी को किया गया है निर्देशित
बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक बूथ दिवस पर जिन प्राइमरी स्कूलों पर अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है.

यह सुनिश्चित करा लें कि संबंधित प्राइमरी स्कूल जिस पर बूथ बना हुआ है वे अवश्य खुले तथा उस पर जिन अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है वह भी उपस्थित रहे.

इसके साथ-साथ बूथ दिवस पर 0 से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो का टीका लगाए जाने हेतु बुलावा टोली बनाकर अधिक से अधिक बच्चों को बूथ पर बुलवाकर टीकाकरण कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details