नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 15 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा है.
अभियान को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने अधिकारियों के साथ बैठक की. पल्स पोलियो अभियान शासन की मंशा के अनुरूप सफल बनाए जाने के उद्देश्य से बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है.
निर्देश दिया गया है कि 15 सितंबर 2019 से चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान में प्रत्येक दिवस पर समस्त आंगनवाड़ी अपने-अपने केंद्र खोलेंगी और अभियान के दौरान 5 साल तक के बच्चों को पंजीरी वितरित करेंगी.