नई दिल्ली/गाजियाबाद:वैशाली को सेक्टर स्कीम से बाहर निकालने की मांग तेज होने लगी है. इसके विरोध में जनहित याचिका दाखिल की जा रही है. वैशाली के गेटवे टॉवर में रहने वाले अधिवक्ता फुजैल खान का कहना है कि सेक्टर स्कीम के नाम पर लोगों को घरों में कैद किया जा रहा है.
वैशाली निवासियों ने की सेक्टर स्कीम हटाने की मांग, जारी की जनहित याचिका - वैशाली में कोरोना मामले
गाजियाबाद के वैशाली इलाके में सेक्टर स्कीम हटाने को लेकर जनहित याचिका दाखिल की जा रही है. वैशाली के गेटवे टॉवर में रहने वाले अधिवक्ता फुजैल खान का कहना है कि स्कीम के नाम पर लोगों को घरों में कैद किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि उनकी सोसायटी में सिर्फ एक कोरोना संक्रमित केस मिला था. जिसके बाद 700 लोगों को घर में कैद कर दिया गया. इसलिए उन्होंने सेक्टर स्कीम को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करने वाली याचिका तैयार की है.
आपको बता दें कि वैशाली में कोरोना के सबसे अधिक मामले पाए जाने के बाद इलाके को कई जोन में विभाजित कर दिया गया है. लोगों की आवाजाही पर वैशाली इलाके में रोक है. जिससे लोग आए दिन काफी परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रशासन ने इसलिए संक्रमण रोकने के लिए जरूरी कदम बताया है.
अधिवक्ता फुजैल खान का कहना है कि आज ही ऑनलाइन याचिका फाइल करेंगे,और मांग करेंगे कि वैशाली इलाके में लोगों की परेशानी को समझते हुए कोई ठोस व्यवस्था की जाए.