दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

थानों में बनाए गए जनसुनवाई केंद्र, शिकायतों पर होगा तेजी से काम - लॉकडाउन न्यूज

गाजियाबाद में लॉकडाउन के चलते थानों में लोगों की शिकायतों पर सुनवाई नहीं हो पा रही थी. इस समस्या का सामाधान करते हुए गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थानों में जनसुनवाई केंद्र खोलने का बड़ा फैसला लिया.

public hearing centers built in police stations
थानों में बनाए गए जनसुनवाई केंद्र

By

Published : May 13, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:लॉकडाउन के दौरानथानों में लोगों की समस्या की सुनवाई नहीं हो पा रही है. इसको देखते हुए गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थानों में जनसुनवाई केंद्र खोलने की शुरुआत की है.

गाजियाबाद के थानों में एसएसपी की निर्देश पर बनाए गए जनसुनवाई केंद्र

इन जनसुनवाई केंद्र में संबंधित अधिकारी, लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. इस तरह का केंद्र खोलने का मकसद ये है कि थानों में आने वाले फरियादियों की फरियाद ठीक से सुनी जा सके.


पुलिसवालों के लिए भी सहूलियत

आमतौर पर देखा जाता है कि कई बार शिकायतकर्ता सीधे थाने के अंदर चले जाते हैं. और कुछ मास्क पहनकर भी नहीं आ रहे थे, जिसके चलते पुलिस वालों की मुश्किलें बढ़ने लगी थीं.

ऐसे में जनसुनवाई केंद्र डेस्क थानों के गेट पर खुलने से सीधे शिकायतकर्ता अंदर नहीं आ पाएंगे. उन्हें पहले सैनिटाइज कराया जाएगा और उसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराते हुए केंद्र के अधिकारी तक वे पहुंच पाएंगे.


समस्या सुलझाना मुख्य काम

हमेशा से पुलिस का मुख्य काम शिकायतकर्ताओं की समस्या सुलझाना और कानून व्यवस्था संभालना रहा है. लेकिन कोरोना काल में पुलिस की जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई हैं. इस बीच सुनवाई नहीं हो पाने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ रही थी. ऐसे में गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी के जरिये लिया गया यह फैसला काफी सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details