नई दिल्ली/गाजियाबाद:कहावत है कि पुलिस-पुलिस ही होती है. वो कुछ भी कर सकती है. इस कहावत को इंदिरापुरम पुलिस ने एक बार फिर चरितार्थ कर दिखाया है. वाहवाही के चक्कर में पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बताया. जिसे तीन दिन पहले पब्लिक ने ही रंगेहाथों पकड़कर पुलिस को सौंपा था.
पब्लिक ने बदमाश को पकड़ा तो गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि हमने पकड़ा
ये मामला खुला तो बैकफुट पर आई पुलिस ने जबाव दिया कि पकड़ा गया बदमाश बेहद शातिर है. उन्हें एक रणनीति के तहत ही इस तरह से गिरफ्तार किया गया है. बदमाशों ने चोरी के दौरान गोविंदपुरम इलाके में एक फार्मासिस्ट की हत्या की थी.
ये है पूरा मामला
इंदिरापुरम थाना इलाके के लोगों ने 17 अक्तूबर को दो बदमाशों को चोरी करते रंगेहाथ दबोच लिया था. धुनाई के बाद दोनों बदमाशों को पब्लिक ने इंदिरापुरम पुलिस के हवाले कर दिया. बदमाशों के पास से पब्लिक ने चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद कर लिये थे. इन दोनों बदमाशों में मुजफ्फरनगर निवासी आकाश नाम का युवक भी शामिल था.
उधर, 20 अक्तूबर की रात इंदिरापुरम पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सन्नी नामक बदमाश को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया. जबकि मौके से भागे सन्नी के साथी आकाश को पुलिस ने कुछ देर बाद कॉबिंग कर पकड़ने का दावा किया था. खास बात ये है कि तीन दिन पहले आकाश को जिन कपड़ों में पब्लिक ने दबोचा था. उन्हीं कपड़ों में पुलिस ने भी उसे गिरफ्तार करने का दावा किया.