नई दिल्ली/गाजियाबाद : कोविड 19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर गाजियाबाद के 14 कोरोना पॉजिटिव क्षेत्रों को हॉटस्पॉट्स में तब्दील कर सील किया गया है. अब ऐसे इलाकों में गाजियाबाद जिला प्रशासन ने लोगों की दैनिक जरूरत को देखते हुए मोबाइल एटीएम की शुरुआत की है. लोगों के लिए नकदी निकासी हेतु जिला सहकारी बैंक एवं नाबार्ड के सहयोग से इस मोबाइल एटीएम व्यवस्था की शुरुआत की गई है.
सील्ड एरिया में मोबाइल एटीएम से पैसे निकालता व्यक्ति प्रशासन को मिली थी शिकायतें
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सील किए गए क्षेत्रों में लोगों को पैसे निकालने के लिए एटीएम बूथ पर जाना पड़ रहा था. इस संबंध में प्रशासन को शिकायतें भी प्राप्त भी हुई थीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने सीलिंग क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए 8 सील्ड क्षेत्रों में मोबाइल एटीएम की व्यवस्था करवाई है.
फिलहाल इन क्षेत्रों में दी जा रही सुविधा
हालांकि शुरुआत में केवल 8 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित कर मोबाइल एटीएम की व्यवस्था करवाई गई है. इसमें ऑक्सी होम भोपुरा, गिरनार सोसायटी कौशांबी, सोवेयर सोसायटी मोहननगर, केडीपी सोसायटी राजनगर एक्सटेंशन आदि हॉटस्पॉट शामिल हैं.