दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाली का विरोध किया तो हुई पिटाई, भीड़ बनी रही मूकदर्शक - accident

इंदिरापुरम में एक बाइक और ऑटो की मामूली टक्कर के बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ऑटो वाले और उसके साथियों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी.

गाली का विरोध करने पर हुई पिटाई

By

Published : May 16, 2019, 12:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक की जमकर पिटाई की जा रही है और भीड़ मूकदर्शक बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि रोड पर दो बाइक सवार और एक ऑटो के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया. विवाद की वजह दोनों के बीच हुई मामूली टक्कर थी.

धीरे-धारे यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि ऑटो वाले और उसके साथियों ने मिलकर युवक की जमकर पिटाई कर दी और आरोपी मौके से फरार हो गए.

जाने क्या था मामला ?
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम का है. ये इलाका काफी व्यस्त रहता है. देर शाम दो युवक अपनी बाइक पर जा रहे थे, उनकी बाईक की एक ऑटो से मामूली रूप से टक्कर हो गई.

गाली का विरोध करने पर हुई पिटाई

जिसके बाद ऑटो सवार लोगों ने गाली देना शुरू कर दिया. इसका विरोध जब बाइक सवार युवकों ने किया तो ऑटो वाले ने पास में मौजूद कुछ लोगों को बुला लिया और दोनों युवकों की पिटाई करने लगे.

भीड़ ने की जमकर पिटाई
एक युवक किसी तरह से जान बचाकर भाग गया लेकिन दूसरा युवक भीड़ के कब्जे में आ गया और भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

आसपास खड़े लोग मूकदर्शक ही बने रहे कोई मदद के लिए सामने नहीं आया. मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. और आरोपियों की पहचान कर जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details