नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के राजनगर स्थित मुख्य अभियंता के कार्यालय पर संविदा कर्मचारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. निविदा-संविदा कर्मचारी सेवा समिति के बैनर तले संविदा कर्मचारियों द्वारा नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.
निविदा-संविदा कर्मचारी सेवा समिति के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष महेश सिंघानिया ने बताया कि संविदा कर्मचारी अपने हक के लिए लड़ रहे हैं. जो सरकार से हमें वेतन मिलना चाहिए वो हमें नही मिल रहा है. संविदा कर्मचारियों को कितने प्रकार की मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. आज नौ सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो एक बड़ा आंदोलन देखने को मिल सकता है.
ये हैं मुख्य मांगें:
*कर्मचारी की ड्यूटी का समय निर्धारित किया जाए और उन्हें जानकारी दी जाए कि उनके अनुबंध में कर्मचारी के द्वारा क्या-क्या कार्य लिया जा सकता है.
*संविदा कर्मचारी अगर किसी भी बिजलीघर पर कार्य करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उसका इलाज कंपनी द्वारा वहन किया जाए.
*प्रत्येक बिजली घर पर कर्मचारियों को टीएनपी फीट पूर्ण रूप से उपलब्ध कराई जाए.
*कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड उपलब्ध कराए जाएं.
*कर्मचारी की दुर्घटनाओं में मृत्यु होने के उपरांत कर्मचारियों की बीमा राशि तत्काल प्रभाव से कर्मचारी के परिवारजनों को वितरित की जाए.