दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: यूपी में 'ब्राह्मण हत्या' पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार को संदेश दिया है कि वह जल्द से जल्द प्रदेश में ब्राह्मण हत्या पर रोक लगाएं. अन्यथा वह बड़ा आंदोलन करेंगे.

protest in Modinagar demanding ban on killing of Brahmins in Uttar Pradesh
ब्राह्मण समाज

By

Published : Aug 25, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली : ब्राह्मण समाज ने उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण हत्या पर रोक लगाने की मांग की है. इस मुद्दे पर ब्राह्मण समाज के नेताओं ने जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील में आज प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर ब्राह्मण समाज ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा है.

मोदीनगर में ब्राह्मण समाज का प्रदर्शन

ईटीवी भारत को मोदीनगर नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद दीपक वत्स ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की हत्या हो रही है. उसी को लेकर वह सरकार से पुछना चाहते हैं कि जो प्रदेश में ब्राह्मण हत्या हो रही है और हमारे परिवारों को काट दिया जा रहा है, इसका कारण क्या है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों की हत्या और शोषण पर रोक लगना चाहिए. इसी को लेकर आज हम मोदीनगर तहसील पर धरना कर रहे हैं और संबंधित अधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं.

बड़े स्तर पर करेंगे आदोलन

पूर्व सभासद दीपक वत्स का कहना है कि अगर प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या नहीं रुकी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. अभी छोटे स्तर पर ही आंदोलन किया जा रहा है, लेकिन सरकार बात नहीं मानती तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. ईटीवी भारत को ब्राह्मण नेता मयंक शर्मा ने बताया कि आज हम सभी ब्राह्मण समाज के लोग एक गैर राजनीतिक रूप से आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि ब्राह्मण हत्या पर रोक लगाई जाए.

Last Updated : Aug 25, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details