नई दिल्ली/गाजियाबाद: हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुए गैंगरेप और बर्बर हत्या को लेकर देशभर में गुस्से का माहौल बना हुआ है. जिसको लेकर लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गाजियाबाद के जिला मुख्यालय पर रविवार को काला कफन बांधकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.
हैदराबाद रेप कांड को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन काला कफन पहन कर विरोध प्रदर्शन किया
रविवार को गाजियाबाद में प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन और परमार्थ समिति गाजियाबाद के तत्वाधान में हैदराबाद में महिला चिकित्सक के साथ हुए गैंगरेप और हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय के बाहर काला कफन पहन कर विरोध प्रदर्शन किया.
'आरोपियों को फांसी दी जाए'
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी के फंदे तक पहुंचाया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम देने से पहले कई बार सोचे.
उन्होंने कहा कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें छोटी बच्चों महिलाओं के साथ इससे भी अधिक बर्बरता की गई है. ऐसे घिनौने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है. एक तरफ समाज में महिला सशक्तिकरण की बात होती है तो वहीं दूसरी तरफ बच्चियां और महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. जिसका जीता जागता उदाहरण हैदराबाद में देखने को मिला.