नई दिल्ली/गाजियाबाद: नवयुग मार्केट में सिंडिकेट बैंक एम्प्लॉय यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने बैंकों के विलय का विरोध किया. बैंक के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कर्मचारियों का कहना है कि जबसे कुछ बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय कर दिया गया है, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बैंक कर्मियों की नौकरी भी खतरे में पड़ गई है. इस बात से कर्मचारी सरकार के इस फैसले पर बेहद नाराज हैं.