दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बैंक विलय के विरोध में कर्मचारी, PM मोदी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी - बैंकों का विलय

गाजियाबाद के नवयुग मार्केट स्थित सिंडिकेट बैंक के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. उन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

हड़ताल पर बैंक कर्मी

By

Published : Oct 23, 2019, 5:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नवयुग मार्केट में सिंडिकेट बैंक एम्प्लॉय यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने बैंकों के विलय का विरोध किया. बैंक के कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

नवयुग मार्केट स्थित सिंडिकेट बैंक के सभी कर्मचारी हड़ताल पर

कर्मचारियों का कहना है कि जबसे कुछ बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय कर दिया गया है, लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बैंक कर्मियों की नौकरी भी खतरे में पड़ गई है. इस बात से कर्मचारी सरकार के इस फैसले पर बेहद नाराज हैं.

बैंक विलय का हुआ था ऐलान

बता दें कि वित्तमंत्री ने बैंकों के विलय का ऐलान किया था. जिसके चलते यूनाइटेड बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और पंजाब नेशनल बैंक का विलय हुआ. दूसरी ओर केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का भी विलय हुुुआ. तीसरा बड़ा विलय यूनियन बैंक, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details