नई दिल्ली/गाजियाबाद: 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लेखपालों के खिलाफ डीएम ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. कविनगर थाने में धारा 188 के तहत लेखपालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
लेखपालों को धरना प्रदर्शन पड़ा महंगा, DM ने दिए FIR के आदेश
गाजियाबाद में लेखपालों को विरोध प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया. अब जिलाधिकारी ने लेखपालों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
25 लेखपालों के खिलाफ केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक धरना प्रदर्शन में मौजूद करीब 25 लेखपालों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. दरअसल जिलाधिकारी ने जिले में धारा-144 लागू करने के आदेश दिए थे. लेकिन उसके बावजूद लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया था.
क्यों हुआ मुकदमा दर्ज ?
बता दें कि मंगलवार को जिला मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में लेखपालों ने प्रदर्शन किया था. उत्तर प्रदेश लेखपाल बैनर संघ के तले 8 सूत्रीय मांगों के लेकर लेखपालों ने जमकर नारेबाजी की थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए.