नई दिल्ली/गाजियाबाद: अपराधियों पर योगी सरकार का शिकंजा लगातार जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोन और भूमाफिया लक्ष्य तंवर की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने जब्त कर लिया है. यह संपत्ति लक्ष्य तंवर और उसके साथी के नाम पर थी. बता दें लक्ष्य तंवर ने गाजियाबाद में लोन के नाम पर करीब 500 करोड़ का घोटाला किया था.
लक्ष्य तंवर और उसके साथी अशोक कुमार की साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में दो मंजिला इमारत है, जिसे पुलिस ने कुर्क कर दिया है. प्रशासन की टीम भी साथ में मौजूद थी. बकायदा मुनादी करके इस बात की जानकारी दी गई कि यह संपत्ति लक्ष्य तंवर और उसके साथी की है, जिसे पुलिस और प्रशासन कुर्क करने के लिए आया है. लक्ष्य पर गाजियाबाद की शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, आरोपी पर लोन के नाम पर घोटाले और भूमि हड़पने के मामले दर्ज हैं. लक्ष्य फिलहाल जेल में है. इस मामले में एक बैंक के मैनेजर समेत कई बैंक कर्मचारियों पर शिकंजा कसा जा चुका है. लोन माफिया ने बैंक की मिलीभगत से एक ही संपत्ति पर कई बार लोन लिया था. जिससे वह अरबपति बन गया था. करीब 500 करोड़ से ज्यादा का यह घोटाला किया गया था.