नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर इलाके में पत्रकार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसे लेकर प्रियंका गांधी और स्वाति मालीवाल ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है.
प्रियंका गांधी का ट्वीट
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि गाजियाबाद NCR में है। यहां कानून व्यवस्था का ये आलम है तो आप पूरे यूपी में कानून व्यवस्था के हाल का अंदाजा लगा लीजिए. एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी. इस जंगलराज में कोई भी आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?
स्वाति मालीवाल का ट्वीट
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि ग़ाज़ियाबाद में पत्रकार विक्रम जी ने अपनी भतीजी के साथ हो रही छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में दर्ज करानी चाही, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। छेड़छाड़ के आरोपियों ने अब उनपर सरेआम जानलेवा हमला किया है, हालत गंभीर बताई जा रही है, कैसा गुंडाराज चल रहा है यूपी में ?
पत्रकार पर हमले का सीसीटीवी आया सामने
बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का कारोबार भी करते हैं. जब पत्रकार ने इनके काले कारनामे के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी, तो इन्होंने पत्रकार को उनकी बेटियों के सामने ही रोड पर गोली मार दी. वहीं गिरफ्तारी की लेकर पीड़ित पत्रकार के परिवार वालों का कहना है कि मामले में गिरफ्तारी के साथ-साथ इंसाफ चाहिए. मुख्य रूप से इसमें रवि नाम के लड़के का नाम सामने आया है. उनका कहना है कि जिन लापरवाह पुलिसकर्मियों की वजह से पत्रकार की यह हालत हुई है उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होने से पूरा हिसाब होगा. साथ ही आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की जा रही है.वहीं इस मामले को लेकर मीडिया सेंटर पर इकट्ठा होकर पत्रकारों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. साथ ही आर्थिक मदद की मांग की.
पत्रकार हमला केस में 5 गिरफ्तार
बता दें कि बदमाशों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि लंबे समय से पत्रकार के साथ उनकी लड़ाई चल रही थी. पहले भी कई बार बहस हो चुकी थी. वहीं पत्रकार ने अपनी जिस भांजी के मामले में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उस परिवार के लोग भी काफी खौफ में हैं.