नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के अर्थला स्थित कंपोजिट स्कूल की प्रिंसिपल रेखा मिश्रा हैं. उन्हें दो बच्चियों को स्कूल में दाखिला नहीं देने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है.
शिक्षकों की कमी बताकर नहीं दिया दाखिला, प्रिंसिपल निलंबित - rekha mishra
अर्थला के स्थानीय निवासी ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि प्रिंसिपल रेखा मिश्रा ने स्कूल में शिक्षकों की कमी बताकर उनकी बच्चियों को दाखिला नहीं दिया था.
प्रिंसिपल निलंबित etv bharat
अर्थला के स्थानीय निवासी ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि प्रिंसिपल रेखा मिश्रा ने स्कूल में शिक्षकों की कमी बताकर उनकी बच्चियों को दाखिला नहीं दिया था.
प्रधानाचार्य हुईं निलंबित
जिलाधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि डीएम रितु माहेश्वरी को शिकायत की गई थी कि अर्थला स्थित कंपोजिट स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चियों को दाखिला नहीं दिया. जब इसकी जांच कराई गई तो पूरे मामले की सच्चाई सामने आई. जिसके बाद प्रिंसिपल रेखा मिश्रा को निलंबित कर दिया गया.