दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: आज से खुले प्राथमिक विद्यालय, प्राइवेट स्कूल में न के बराबर पहुंचे बच्चे - गाजियाबाद में स्कूल खोले गए

कोरोना काल के बाद अब गाजियाबाद में भी प्राइमरी स्कूल खोल दिए गए हैं. सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

Primary schools also opened in Ghaziabad
खुले प्राथमिक विद्यालय

By

Published : Mar 1, 2021, 1:18 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक लंबे इंतजार के बाद गाजियाबाद में प्राइमरी स्कूल भी खुल गए. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए आज छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूल पहुंचे हैं. सभी स्कूलों में कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है. बिना मास्क आए बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर सलाह दी जा रही है कि बच्चों को सभी नियम मानने के लिए प्रेरित करें,स्कूलों की तरफ से सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी व्यवस्था की जा रही है.

गाजियाबाद में प्राथमिक विद्यालय खोले गए
सरकारी में ज्यादा रही बच्चों की संख्या

सरकारी स्कूलों में प्राइमरी क्लासेज के बच्चों की संख्या ठीक-ठाक दर्ज की जा रही है, तो वहीं प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की संख्या ना के बराबर है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में क्लासेस में बच्चों की संख्या सामान्य हो जाएगी. हालांकि फिलहाल कुछ अभिभावक कोरोना के बढ़ते हुए खतरे की वजह से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. लेकिन बच्चों के सामने आगामी एग्जामिनेशन की चिंता भी है.

ये भी पढ़ें:-1 मार्च से खुलेंगे पहली और दूसरी कक्षा के लिए स्कूल, अभिभावकों में खुशी का माहौल


ऑनलाइन क्लासेज में हुई मुश्किल

पिछले लंबे समय से कोरोना के चलते बच्चों ने घर में ही ऑनलाइन क्लास ली है। सबसे ज्यादा मुश्किल प्राइमरी क्लास के बच्चों को हुई. क्योंकि छोटे बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास ले पाना आसान नहीं है. एक तरफ उनकी आंखों पर ऑनलाइन क्लासेस का नकारात्मक असर पड़ता है, तो वही ठीक से उन्हें सिलेबस क्लियर नहीं हो पाता. माना जा रहा है कि बच्चों के स्कूल खुलने के बाद अब उनका सिलेबस भी काफी हद तक पूरा करवाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details