नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक लंबे इंतजार के बाद गाजियाबाद में प्राइमरी स्कूल भी खुल गए. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए आज छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूल पहुंचे हैं. सभी स्कूलों में कोरोना संबंधी गाइडलाइंस का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है. बिना मास्क आए बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर सलाह दी जा रही है कि बच्चों को सभी नियम मानने के लिए प्रेरित करें,स्कूलों की तरफ से सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी व्यवस्था की जा रही है.
सरकारी स्कूलों में प्राइमरी क्लासेज के बच्चों की संख्या ठीक-ठाक दर्ज की जा रही है, तो वहीं प्राइवेट स्कूलों में बच्चों की संख्या ना के बराबर है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में क्लासेस में बच्चों की संख्या सामान्य हो जाएगी. हालांकि फिलहाल कुछ अभिभावक कोरोना के बढ़ते हुए खतरे की वजह से बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. लेकिन बच्चों के सामने आगामी एग्जामिनेशन की चिंता भी है.