दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पीठासीन अधिकारी अचानक हुए बेहोश,अस्पताल में एडमिट - गाजियाबाद में एमएलसी चुनाव की वोटिंग

यूपी के जिला गाजियाबाद में एमएलसी मतदान के दौरान एक पीठासीन अधिकारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी उनकी हालत में सुधार है.

Presiding officers suddenly fainted on booth during MLC election in Ghaziabad
पीठासीन अधिकारी अचानक हुए बेहोश

By

Published : Dec 2, 2020, 8:20 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में हुए एमएलसी मतदान के दौरान शाम के समय पीठासीन अधिकारी बेहोश हो गए. विपिन चौधरी नाम के इस अधिकारी को हालत बिगड़ते ही यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया गया. इस बीच चुनाव के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी स्थिति को काबू किया और विपिन की जगह दूसरे पीठासीन अधिकारी को तुरंत मौके पर भेजा गया. विपिन चौधरी की ड्यूटी सदर तहसील में लगाई गई थी. एडीएम सिटी का कहना है कि विपिन को अस्पताल में एडमिट कराने के बाद उनकी हालत में सुधार है.

मतदान केंद्र के बूथ में पीठासीन अधिकारी अचानक हुए बेहोश
वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी हैं विपिनप्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी विपिन चौधरी की ड्यूटी बतौर पीठासीन अधिकारी लगाई गई थी. पहले से उनको किसी तरह की शिकायत नहीं थी,लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और बेहोश होने लगे. वह सदर तहसील के बूथ नंबर 77 में बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद जाहिर है हड़कंप मच गया था.
मतदान केंद्र के बूथ में पीठासीन अधिकारी अचानक हुए बेहोश

मतदान पर नहीं पड़ा कोई फर्क

विपिन चौधरी की तबीयत खराब होते ही उनकी जगह दूसरे पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति हो गई. इससे चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ा, शाम को सुचारू रूप से मतदान खत्म होने के बाद की सभी प्रक्रियाएं पूर्व सुनियोजित तरीके से ही की गई. राहत इस बात की है कि विपिन की हालत में भी सुधार हो गया है. इस बीच पूरे जिले में मतदान के प्रतिशत की बात करें, तो स्नातक में 33.35 फीसदी मतदान हुआ. जबकि शिक्षक में करीब 46 फीसदी मतदान हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details