दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अंतिम चरण में कांवड़ यात्रा की तैयारियां, डीएम ने सुविधाओं का लिया जायजा - Kanwar Yatra 2019

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और पुलिस कप्तान सुधीर कुमार ने कावड़ यात्रा मार्ग पर कावड़ियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने कमियों को ठीक कराने का निर्देश दिया.

कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा ETV BHARAT

By

Published : Jul 17, 2019, 4:08 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कावड़ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. इसी क्रम में गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे और पुलिस कप्तान सुधीर कुमार ने कावड़ यात्रा मार्ग पर कावड़ियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.

इस दौरान अधिकारियों ने कमियों को ठीक कराने का निर्देश दिया.

कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा

बारीकी से किया निरीक्षण
कावंड़ यात्रा मार्ग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने पाइप पेयजल मार्ग और जल निगम द्वारा की जा रही पैच मरम्मत का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने फारूक नगर, ग्राम शाहपुर मोड़ और छोटा हरिद्वार में श्रद्धालुओं के नहाने वाली जगह का निरीक्षण किया

बैरिकेटिंग के निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उचित बैरिकेटिंग करने के निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिया कि कावंड़ शिविर का प्रवेश द्वार मुख्य मार्ग से दूर बनाया जाए ताकि कावड़ यात्री को यात्रा करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े.

भारी वाहनों पर रोक
आपको बता दें की कावड़ यात्रा के दौरान जीटी रोड पर उमड़ने वाली कावड़ियों की भीड़ के मद्देनजर 22 जुलाई से लेकर 30 जुलाई तक सड़कों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है. इसके साथ ही कावड़ियों की सुविधा के लिए जगह-जगह शिविर बनाए जा रहे हैं ताकि कावड़िए आराम कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details