दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मुरादनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे संबोधित - किसान नेशनल इंटर कॉलेज में सीएम योगी

ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर कस्बे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर बाद प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में पहुंचेंगे. चुनावी समर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह जिले का चौथा दौरा है.

Preparations for effective voter dialogue program completed in Muradnagar
Preparations for effective voter dialogue program completed in Muradnagar

By

Published : Jan 29, 2022, 3:35 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद :ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर कस्बे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर बाद प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में पहुंचेंगे. चुनावी समर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह जिले का चौथा दौरा है.


मुरादनगर कस्बे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में शामिल होने चार बजे के बाद पहुंचेंगे. चुनावी समर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह ग़ाज़ियाबाद का चौथा दौरा है. मुख्यमंत्री ग़ाज़ियाबाद पहुंचने से पहले बाग़पत में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

मुरादनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे संबोधित

मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले पुलिस विभाग और तमाम एजेंसियों ने सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दिया है. इसके साथ ही भाजपा नेता भी तैयारियों में जुटे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्ञानेंद्र सिंघल ने बताया कि मुख्यमंत्री के मुरादनगर कस्बे में पहुंचने से पहले उन्होंने चुनाव आयोग और कोविड-19 के नियमों के अनुसार सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

मुरादनगर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे संबोधित



इसे भी पढ़ें : क्योटो, पेरिस के बाद लंदन वाला सब्जबाग... चुनावी जुमलों की आंधी में कहीं गुम हो गया हमारा हिंदुस्तान!
मुख्यमंत्री करीब 3:00 बजे के आसपास मुरादनगर के एक निजी कॉलेज में पहुंचेंगे और वहां से वाया रोड मेन कस्बा स्थित किसान नेशनल इंटर कॉलेज में 4:00 बजे पहुंचेंगे. चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में 500 कुर्सियां ही लगाई गई हैं. इन कुर्सियों पर सर्व समाज के पास धारक मतदाता बैठेंगे. जिनको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीत का मूल मंत्र देंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details