नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुवार को महाशिवरात्रि का त्योहार है. इसके चलते गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. मंदिर के महंत नारायण गिरी का कहना है कि इस बार कोलकाता और बेंगलुरू से फूल मंगवाए गए हैं. इससे मंदिर परिसर और बाहर के कई किलोमीटर के हिस्से को सजाया जा रहा है.
आज मंदिर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं. मंदिर की सुरक्षा के लिहाज से आसमान से लेकर जमीन तक कड़ी नजर रखी जा रही है. मंदिर के महंत के मुताबिक, शिवरात्रि पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
कोरोना के चलते शिवलिंग को छूने की इजाजत किसी भी भक्तों को नहीं होगी. मंदिर में दो गज की दूरी रखना अनिवार्य होगा. मंदिर के सेवादार इस बात को पूरी तरह से देखेंगे कि कोई बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश न करे.
इलायची के फूलों से महकेगा प्रांगण
विशेष रुप से मंगवाए गए फूलों में इलायची के फूलों की संख्या काफी ज्यादा बताई जा रही है. इसकी खुशबू काफी दूर तक अपनी महक छोड़ती है. जब भक्त इन फूलों के बीच से होकर मंदिर के प्रांगण तक पहुंचेंगे,तो पूरा माहौल खुशबू से सराबोर मिलेगा. महाशिवरात्रि की खास सजावट में रंग-बिरंगे कालीन भी मंगवाए गए हैं, जो सड़कऔर मंदिर के भीतर के प्रांगण में बिछाये जाएंगे.