नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद प्यारेलाल कॉलोनी मेंप्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के एक जवान की लाश बीती रात गोली लगी हालत में उसके कमरे में मिली. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आत्महत्या का मामला है. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसके कुछ दोस्त उसे ब्लैकमेल कर रहे थे, जिसके चलते जवान ने यह कदम उठाया. जिस तमंचे से जवान ने गोली चलाई, वह अवैध है. PRD jawan commits suicide in Ghaziabad
मृतक की पहचान पीआरडी जवान कुलदीप के तौर पर हुई है. गोली उसके सिर पर लगी हुई थी. परिवारवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि कुलदीप नोएडा सेक्टर 58 में तैनात था. पुलिस ने आकर मामले में लीगल औपचारिकताएं पूरी की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. किसी को समझ नहीं आ रहा कि कुलदीप ने अगर आत्महत्या की, तो ऐसा कदम क्यों उठाया. हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में रह रहा था. कई लोगों से उसने कहा था कि उसकी बेइज्जती हो रही है. पुलिस के मुताबिक वह शराब पीने का एडिक्ट हो चुका था.
गाजियाबाद में पीआरडी के जवान ने की आत्महत्या, दोस्त के ब्लैकमेल करने से था परेशान - prantiya rakshak dal jawan commits suicide
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र इलाके में पीआरडी के एक जवान ने आत्महत्या की है. परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसके कुछ दोस्त उसे ब्लैकमेल कर रहे थे, जिसके चलते जवान ने यह कदम उठाया. PRD jawan commits suicide in Ghaziabad
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में पढ़ाई से बचने के लिए जेल जाना चाहता था छात्र, इसलिए कर दी दोस्त की हत्या
बताया जा रहा है कि कुलदीप के फोन से पुलिस को कई ऐसी बातें मिली है, जिससे पता चला है कि उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक उसने कुछ लोगों से उधार लिया हुआ था. उधारी की रकम भी वह नहीं चुका पा रहा था. पुलिस को फोन से अन्य कई सुराग मिल सकते हैं, इसलिए फोन की पुरानी डिटेल खंगाली जा रही है. जिस हथियार से उसने आत्महत्या की है वह हथियार अवैध बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस आत्महत्या के अलावा अन्य एंगल से भी जांच कर रही है. उनका कहना है कि जल्द ही इस मामले में नतीजे तक पहुंचा जा सकेगा.